1.5 —
Operators पर एक
नज़र
Expressions पर एक और नज़र
Section किसी program
का structure में हमने expressions
को कुछ
इस तरह define किया था: “एक गणितीय ईकाइ जो evaluate
होने
पर कोई value देता हो” । गणितीय इकाई, ये शब्द बहुतों को समझने में
थोडा मुश्किल लगा होगा । साफ़ तौर पर कहा जाये, तो expression literals,
variables, functions, और operators का एक मिश्रण (मिला-जुला रूप)
है, जो evaluate होकर कोई value देता है ।
Literals
Literal का अर्थ है fixed
values जिनको source
code मे
सीधे-सीधे डाला जाता है, जैसे की
5, या 3.14159 । Literals
हमेशा
अपने ही value पर evaluate होते हैं (उदाहरण के लिए, 5 एक literal
है जो evaluate
होकर
हमेशा 5 ही देगा), और इनका memory में कोई स्थान नहीं होता है ।
यहाँ एक program दिया गया है जिसमे literals इस्तेमाल किये गए हैं:|
1
2
3
4
5
6
7
8
|
#include <iostream>
int main()
{
int x = 2; // यहाँ
x एक variable और 2 एक literal है
std::cout << 3 + 4; // 3 + 4 एक expression है, 3 और 4 literals हैं
std::cout << "Hello, world!"; // "Hello, world" भी एक literal है
}
|
Literals, variables, और functions, ये सभी operands
(जिनपर
कोई operation किया जाना है) के रूप में जाने जाते हैं । Operands expressions
को कुछ
calculate करने के लिए data प्रदान करते हैं । हमने
अभी-अभी literals के बारे में जाना है, जो evaluate
होने
पर अपना ही value देते हैं । Variables evaluate होने पर वे value देते हैं जो उनको अंतिम बार assign किया गया था । Functions
evaluate होकर function
के return
type का एक value देते हैं (यदि return
type void ना हो
तो) ।
Operators
अब इस expression के puzzle में आखरी चीज़ जो रह गया है, वो है operators
। Operators ये निश्चित करते हैं की दो या
दो से अधिक operands को, एक नया value देने के लिए कैसे combine
करना
है या मिलाना है । उदाहरण के लिए, expression “3 + 4”, में + एक operator
है। + operator
यहाँ
ये बता रहा है की operands 3 और 4 को एक नया value(7)
देने
के लिए कैसे combine करना है ।
आपने math के साधारण हिसाब बनाते वक़्त arithmetic
operators जैसे addition
(+), subtraction (-), multiplication (*), और division
(/) का
प्रयोग किया होगा । उसी तरह Assignment (=) भी एक operator
है । C++ में कुछ operators
एक से
अधिक symbols से बने हो सकते हैं, जैसे की equality
operator (==), जो हमें किन्ही दो values को compare
करके
ये पता लगाने में मदद करता है की वे values बराबर हैं या नहीं ।
Note: Assignment operator (=) और equality
operator (==) नए programmers को अकसर confuse कर देते हैं । Assignment
(=) का
प्रयोग किसी variable को value assign करने के लिए होता है जबकि equality
(==) का
इस्तेमाल दो values के equal होने का पता लगाने के लिए
किया जाता है । आगे चलकर equality operator को हम और करीब से जानेंगे ।
Operators तीन तरह के होते हैं:
Unary operators केवल operand
पर काम
करते हैं । Unary operator का एक उदाहरण - operator है । Expression
-5 में, -
operator केवल
एक operand (5) पर काम कर रहा है । ये expression
evaluate होकर
(-5) देगा ।
Binary operators दो operands
(जिन्हें
left और right के रूप में जाना जाता है) पर
काम करते हैं । Binary operator का एक उदाहरण + operator है । Expression
3 + 4 में, +
operator एक left
operand (3) और एक right operand (4) पर काम कर रहा है जो evaluate
होकर
एक नया value (7) देगा ।
Ternary operators तीन operands
पर काम
करते हैं । C++ में केवल एक ternary operator है, जिसके बारे हम आगे के chapter
में
जानेंगे ।
यहाँ और एक बात ध्यान देने लायक है की कुछ operators
के एक
से ज्यादा मतलब होते हैं । उदाहरण के लिए, - operator का दो तरह से इस्तेमाल किया
जा सकता है । ये एक unary operator के रूप में किसी value के चिन्ह को बदलने के लिए
इस्तेमाल किया जा सकता है (जैसे 5 को -5, या फिर -5 को 5 में बदलने के लिए), या इसका प्रयोग एक binary
operator के रूप
में arithmatic subtraction (अंकगणितीय घटाव) करने के लिए भी
किया जा सकता है (जैसे 4 - 3) ।
निष्कर्ष
आपने अभी operators की बस एक छोटी सी झलक देखी है, आने वाले sections
में हम
operators को और अधिक गहरायी से जानने का प्रयास करेगे ।

No comments:
Post a Comment