0.5 — एक Integrated
Development Environment (IDE) install करना
जैसा की पिछले sections में बताया गया, एक Integrated Development Environment
(IDE) में वे सभी चीजें मौजूद हैं जिसकी ज़रूरत आपको आपके program
को compile,
link और debug करने के लिए पड़ने वाली है ।
तो चलिए एक IDE install करते हैं ।
अब सवाल है आखिर “कौन सा?”। ध्यान रहे की आप एक से
ज्यादा IDEs भी install कर सकते हो, इसलिए यहाँ कोई भी decision
“गलत” नहीं होने वाला । इन tutorials
के
दौरान , हम आपको आपके IDE की कुछ बेहतरीन खूबियाँ
दिखाते जायेंगे, उदहारणस्वरुप: integrated debugging कैसे किया जाये । हमारे सभी examples Microsoft’s Visual C++ (Windows
के
लिए), और Code::Blocks (Linux
या Windows
के
लिए), दोनों के साथ किये जायेंगे । इसलिए हमारी सलाह है की आप इन दोनों में
से ही एक का चयन करें ।
फिर भी, यदि आप कोई दूसरी IDE चुनना चाहते हो, तो बिलकुल चुन सकते हो । यहाँ
आप जो concepts देखोगे वो किसी भी IDE में काम करने लायक है --
लेकिन अलग-अलग IDE’s की settings और keymaps
अलग-अलग
होते है, और इसलिए आपको हमारे examples के साथ काम करने के लिए थोड़ी
सी खोजबीन करनी पड़ सकती है ।
Windows
यदि आप एक Windows machine में development
कर रहे
हो (आपमें से ज्यादातर), तो आपके पास दो रास्ते हैं:
1) यदि disk space या download size आपकी लिए परेशानी नहीं है, तो हम Visual Studio Community
2015 recommend करते हैं । जब आप ये वाला version
install करोगे, तो आपको custom
installation को चुनने की ज़रूरत होगी: “Programming Languages ->
Visual C++”, क्यूंकि इसमें पहले से C++ compiler install किया नहीं रहेगा । यदि आप
चाहो तो “Windows and Web Development” box को uncheck
कर
सकते हो ।



2) यदि disk space या download size आपके लिए बाधा उत्पन्न कर रही
है, तो हमारी सलाह है की आप Microsoft द्वारा मुफ्त में उपलब्ध Windows desktop के लिए Visual Studio Express
2013 को download कर install
कर लें
। जब पूछा जाये, तो “wdexpress_full.exe” को चुनें, और इसे run करें ।
असल में आप Microsoft के webpage
से जो download
करोगे, वो एक downloader
है ।
जब आप इसे run करोगे, ये Microsoft
से वास्तविक
IDE को download करके इसे आपके system में install
करेगा
।
Note: ध्यान दें की ये tutorials
तब
लिखे गए हैं, जब Microsoft ने Visual
C++ के 2005 वाले version
का distribution
किया
था । इसलिए, सारे screenshots और references
इसी के
आधार पर दिए गए हैं । इससे किसी नए version (जैसे की 2008,
2010, 2013, 2015, आदि…) को run करना ठीक है, लेकिन ऐसा करने से आपके screens
दूसरी
तरह के information दिखायेंगे ।
Linux या फिर Windows
यदि आप Linux में development
कर रहे
हो (या फिर Windows में development कर कुछ ऐसा बनना चाहते हो
जिसे Linux में आसानी से चलाया जा सके),तो हम Code::Blocks की सलाह देते हैं । Code::Blocks
एक free,
open source, cross-platform (अलग-अलग platforms में काम करने लायक) IDE है जो Windows
और Linux, दोनों में run कर सकता है ।
Windows users ध्यान रखें की उनके system में Code::Blocks,
MinGW bundle के साथ install किया गया हो ।
वैकल्पिक रूप से, कुछ लोग Bloodshed’s Dev-C++ को चुनना पसंद करते हैं, जो code::blocks
की तरह
Windows और Linux दोनों ही platforms
पर run कर सकता है ।
Mac OS X
Mac users Xcode का इस्तेमाल कर सकते हैं, यदि ये आपके लिए उपलब्ध है तो, या फिर एक दूसरा option Eclipse भी है । Eclipse
में
पहले से C++ के लिए setup नहीं होता, और इसलिए आपको अलग से C++ के components
install करने
पड़ेंगे ।
चलिए अब आगे बढ़ते हैं
यदि आपने IDE सफलतापूर्वक install
कर
लिया है (जो इन tutorials में सबसे मुश्किल कामों में से एक है, जो हम आपसे करने को कहेंगे ), आप अपना पहला program
लिखने
के लिए तैयार हो!

No comments:
Post a Comment